गुरुवार, मार्च 29, 2007

सेज विरोधी आन्दोलन की नन्दीग्राम में आंशिक सफलता

Technorati tags: ,

पश्चिम बंग सरकार की शासक पार्टी के छात्र सँगठन एस.एफ.आई. के एक कार्यक्रम मेँ मुख्यमन्त्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने घोषित किया है कि

(१)नन्दीग्राम मेँ विशेष आर्थिक क्षेत्र नहीँ बनेगा पश्चिम बंग में कहीं और इसके स्थानान्तरित होने की सम्भावना है । जुल्म और जुल्म का विरोध भी स्थानान्तरित होंगे,उम्मीद है । मुख्यमन्त्री न अब यह कहा है कि नन्दीग्राम के लोग यदि सेज़ नहीँ चाहते तो यह और कहीँ बनेगा ।

(२) केन्द्र सरकार द्वारा सेज़ की बाबत विस्तृत पुनर्वास नीति न बनने तक पश्चिम बंग के सभी विशेष आर्थिक क्षेत्रोँ के बनने की प्रक्रिया स्थगित रहेगी ।

(३) नन्दीग्राम मेँ हुई पुलिस कार्रवाई की जिम्मेदारी भी बुद्धदेव खुद पर ले रहे हैं।इस स्वीकृति के बाद भी स्टालिनवादी पार्टी द्वारा उन पर कोई कार्रवाई हो , यह कत्तई जरूरी नहीँ है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें