गुरुवार, जुलाई 12, 2007

'चिट्ठाजगत' का प्रतिदावा

Technorati tags: ,

'चिट्ठाजगत' का प्रतिदावा यहाँ प्रसार के लिए दिया जा रहा है । प्रतिदावों की तुलना करने पर नीतियों में अन्तर स्पष्ट हो जाता है ।

प्रतिदावा

 

चिट्ठाजगत एक स्वचालित सङकलक (एग्रीगेटर) है जो कि सार्वजनिक xml बौछारों (फ़ीड) से प्रविष्टियों को संग्रहित कर प्रस्तुत करता है।

चिट्ठाजगत का उद्देश्य है मुक्त रूप से निज अभिव्यक्ति को जालस्थल पर प्रस्तुत करने की स्वतन्त्रता का सम्मान करते हुए धड़ाधड़ बढ़ती प्रविष्टियों को सरलता से खोज पाने की सुविधा प्रदान करते रहना।

चिट्ठाजगत का इन प्रविष्टियों के रचयिताओं से सम्बद्ध नहीं है और ना ही चिट्ठाजगत इसके पाठ के लिये उत्तरदायी है, और न ही चिट्ठे हमारे विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

चिट्ठाजगत पर चिट्ठा शामिल करने की एक शर्त - चिट्ठे के लेख-शीर्षक हिन्दी में हों, और हाँ, आप ऐसा चिट्ठा भी शामिल कर सकते हैं जिसमें और भाषाओं में भी लिखा हो, चिट्ठाजगत का तंत्र उस में से हिन्दी लेख छाँट लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें