मंगलवार, जुलाई 10, 2007

' आप चिट्ठाजगत पर क्या क्या कर सकते हैं'

Technorati tags: ,

हिन्दी का पहला चिट्ठा लिखने वाले आलोक कुमार , विपुल जैन तथा कुलप्रीत सिंह मिल कर चिट्ठाजगत नामक बेहद उपयोगी एग्रीगेटर चला रहे हैं । हिन्दी के समस्त चिट्ठेकार अपने पाठकों की तादाद बढ़ाने के लिए अधिकाधिक एग्रीगेटर्स में पंजीकरण करा लें ,यह एक बुनियादी तथ्य है ।

यहाँ चिट्ठाजगत के जालस्थल से साभार, इस एग्रीगेटर पर हर चिट्ठेकार को मिलने वाली अभूतपूर्व सुविधाओं का हवाला दिया जा रहा है । पंजीकरण हेतु चिट्ठाजगत के जाल-स्थल पर शीघ्र पहुँचें ।

आप चिट्ठाजगत पर क्या-क्या कर सकते हैं।

    चिट्ठा शामिल करने की हमारी एक शर्त - चिट्ठे के लेख-शीर्षक हिन्दी में हों, और हाँ, आप ऐसा चिट्ठा भी शामिल कर सकते हैं जिसमें और भाषाओं में भी लिखा हो, हमारा तंत्र उस में से हिन्दी लेख छाँट लेगा।
आप चिट्ठाजगत पर ये सब कर सकते हैं।
विस्तृत चिट्ठा खोज
    आप पाँच विकल्पों “पूर्ण प्रविष्टि”, “प्रविष्टि शीर्षक”, “प्रविष्टि विवरण”, “चिट्ठाकार”, “चिट्ठा शीर्षक” में खोज सकते हैं। आप खोज को दो तारिखों में सीमित भी कर सकते हैं।
पसंदीदा/सूचक सूची
    लाल दिल <span title=लाल दिल" src="http://chitthajagat.in/images/dil.gif"> बटन दबाएँ और लेख, चिट्ठे को पसंद सूची में जोड़ें।,
    हरी घण्टी <span title=हरी घण्टी" src="http://chitthajagat.in/images/ghanti.gif"> दबाएँ और चिट्ठे, सांकेतिकशब्द को सूचक सूची में जोड़ें।
    पसंदीदा “चिट्ठा सूची”,
    पसंदीदा “लेख सूची”,
    मनपसंद चिट्ठे से नए लेख का सूचक,
    सांकेतिकशब्द सम्बन्धित नए लेखों का सूचक
मेरा खाता
    “मैं” में अपने बारे में लिखें और कूटशब्द बदलें,
    “मेरी तस्वीर” में तस्वीर चढ़ाएँ,
    “मेरे चिट्ठे/मेरे औज़ार” में अपने चिट्ठे शामिल करें और अधिकृत करें, चिट्ठाकार उपयोगी औज़ार कड़ी लें,
    “पसंदीदा चिट्ठे, पसंदीदा लेख, चिट्ठे सूचक, सांकेतिकशब्द सूचक” में आपके द्वारा बनाई गई सूची का प्रबन्ध करें।
सांकेतिकशब्द सम्बन्धित लेखों को एक साथ देखना
चिट्ठों को सक्रियता क्रं० देना
पिछले १० दिनों से धड़ाधड़ छाप रहे चिट्ठाकारों की सूची
    बगल पट्टी देखें
चिट्ठाकार के लेख एक साथ देखना
किसी भी चिट्ठे के लेख एक साथ देखना
किसी भी चिट्ठे का उदाहरण देने वाले लेखों को साथ देखना
दैनिक सक्रियता, किसी भी दिन के लेखों पर आसानी से जाना
चिट्ठाकार उपयोगी औज़ार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें